राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर ''दिशा'' के तहत जागरूकता कार्यक्रम

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर ''दिशा'' के तहत जागरूकता कार्यक्रम

बेगूसराय, 14 जनवरी । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बेगूसराय जिला का चयन विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम के लिए किए जाने के बाद जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से शनिवार को बरौनी प्रखंड क्षेत्र के पपरौर पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय माध्यमिक विद्यालय में पूर्व निर्धारित दिशा के तहत विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें लोगों को सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय उन्नयन एवं कौशल विकास से संबंधित संचालित योजनाओं के संबंध में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा के द्वारा लोगों को विधिक जागरूकता एवं नालसा-बालसा के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित वरीय उपसमाहर्ता सह विधि शाखा प्रभारी संजीत कुमार एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार को पपरौर के ग्रामीणों द्वारा शॉल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर बरौनी के बीडीओ, सीओ, जीरोमाइल ओपी प्रभारी, पपरौर पंचायत के मुखिया एवं सरपंच, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता गोपाल कुमार, ऋषिकेश पाठक, प्राधिकार कर्मी संगम मिश्रा, पीएलवी शैलेश कुमार एवं कौनैन अली सहित अन्य उपस्थित थे।