भागलपुर, 23 मई । जिले के कहलगांव एनटीपीसी ने अपना 39वां स्थापना दिवस मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाया। इस उपलक्ष्य में एनटीपीसी परिसर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नारायण प्रकाश शहर परियोजना प्रमुख ने प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशियेशन, एनटीपीसी कर्मी की उपस्थिति में एनटीपीसी का ध्वज फहराते हुए उपस्थित कर्मचारियों एवं सहयोगी एजेंसियों को 39वां स्थापना दिवस की बधाई दी। एनटीपीसी ध्वजारोहण के पश्चात टीम कहलगांव ने नैगम गीत अंधकार की घोर निशा में, ज्योति किरण बन कर हम छाये गान के साथ एकजुट होकर एनटीपीसी को नई ऊँचाईयों पर ले जाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 23 मई 1984 को बिहार प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर सिंह द्वारा कहलगांव परियोजना की आधारशिला रखा गया था। आज आप लोगों के अथक परिश्रम, संकल्पभाव के साथ एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ हम नये इतिहास की ओर अग्रसर है।
परियोजना प्रमुख ने स्टेशन की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे एनटीपीसी कहलगांव आज न केवल संचालन और रख- रखाव के कई क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम है। बल्कि राज्य और राष्ट्र के पूरे बिजली मानचित्र में एक सकारात्मक छवि भी बनाई है। उन्होंने संस्थान की अन्य उल्लेखनीय गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला। इससे पूर्व प्रातः काल आवासीय परिसर में बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मियों, महिलाएं एवं बच्चों ने अपने संस्थान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए प्रभात फेरी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं एनटीपीसी लिमिटेड को भारत की शक्ति बनाने के लिए संकल्प लिया।
स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर दीप्तिनगर स्थित सार्वजनिक भवन, द्वार एवं प्लांट परिसर को पुष्प एवं रंगीन बल्बों से सजाया गया। इस अवसर पर संजीब कुमार साहा महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन, राजेश गुप्ता महाप्रबंधक राख डाइक प्रबंधक, बी. राजेंद्र कुमार महाप्रबंधक प्रचालन के अलावा सभी विभागाध्यक्ष, तुषार असिस्टेंट कमांडेंट सीआईएसएफ़, वी॰बिन्दु अध्यक्षा सृष्टि समाज, सभी यूनियन तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारीगण उपस्थित थे।