स्वच्छता पखवाड़ा में पॉलिटेक्निक एवं रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

स्वच्छता पखवाड़ा में पॉलिटेक्निक एवं रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

बेगूसराय, 05 जुलाई । भारत सरकार के निर्देशानुसार इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी ने एक से 15 जुलाई तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आम लोगों को जागरूक करने के लिए द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बेगूसराय द्वारा नुक्कड़ नाटक स्वच्छता ही कर्म का मंचन राजकीय पॉलिटेक्निक बरौनी एवं बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर किया गया।

लोकप्रिय युवा रंगकर्मी प्रवीण कुमार गुंजन ने इस नाटक को लिखा है। नाटक देखने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, कॉलेज के प्राध्यापक, कर्मी एकत्रित हुए थे। वहीं, रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी एवं यात्री नाटक देखने के लिए एकत्रित हुए थे।

वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) रवि भूषण कुमार ने बताया कि नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि कचड़े का कैसे प्रबंधन करें। नीले और हरे रंग के डस्टबिन का अलग-अलग कैसे उपयोग करने, घर के आसपास सफाई और शौचालय की उचित सफाई पर ध्यान देने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने इत्यादि के लिए प्रेरित किया गया।