हरियाली मिशन को लेकर नर्सिंग के प्रशिक्षुओं ने किया पौधरोपण

हरियाली मिशन को लेकर नर्सिंग के प्रशिक्षुओं ने किया पौधरोपण

बिहारशरीफ, 26 जुलाई ।विम्स पावापुरी के बीएससी नर्सिंग के प्रशिक्षुओं ने परिसर में दो दिनों में 45 महोगनी का पौधा रोपित किया। सभी पौधे मिशन हरियाली नूरसराय के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है।नर्सिंग के प्रशिक्षु चंचल कुमार,गुड़िया कुमारी,अनुप्रिया,सचिन कुमार,आशीष कुमार सहित अन्य ने बताया कि बढ़ता हुआ तापमान ,पिघलता हुआ ग्लेशियर,कहीं सुखाड़ तो कही दहाड़ से लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है। यदि धरती पर हरियाली नहीं होगी तो आगे जीवन मुश्किल में होगा। शुद्ध पानी, शुद्ध भोजन व शुद्ध हवा के लिए हर किसी को पौधरोपण करना ही होगा।

मंगलवार व बुधवार को बीएससी नर्सिंग के परिसर में 45 महोगनी का पौधा लगाया गया है। अगले सोमवार व मंगलवार को भी पौधरोपण कार्य किया जाएगा। पौधा मिशन हरियाली नूरसराय के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है।सभी प्रशिक्षुओं ने रोपित पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प भी लिया।