बेगूसराय, 31 मार्च । बेगूसराय में बरगद के पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने के दौरान पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव के समीप की है।
मृतक मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा निवासी कुंदन कुमार सिंह है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर जुट गए।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुंदन कुमार सिंह पेड़ों पर लगे मधुमक्खी के छत्ता से शहद निकालकर अपना जीवन यापन करता था। आशंका जताई जा रही है कि आज अहले सुबह भी वह वाजितपुर भवर स्थान के समीप स्थित बरगद के पेड़ विशाल पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने चढ़ा था।
इसी दौरान पेड़ पर से गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई। सुबह पूजा-पाठ करने के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों ने मंदिर के समीप उसे मरा देखकर पुलिस को सूचना दिया। इसके बाद मृतक की पहचान हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।