किशनगंज,11सितंबर । जिले में रुईधासा ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन से गिरने से एक यात्री की मौत हो गई। मृतक युवक रितेश कुमार कोचाधामन प्रखंड का रहने वाला था।
सोमवार की सुबह गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही किशनगंज स्टेशन से खुलकर रूईधासा ओवरब्रिज के नीचे पहुंची वहां अचानक झटका लगने से युवक रितेश ट्रेन से नीचे गिर गया। और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी। युवक को बचाने के दौरान एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया।
मृतक युवक काम के लिए अपने एक रिश्तेदार के साथ जा रहा था।बताया जाता है कि मृतक रितेश मोबाइल देख रहा था।तभी किसी ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना की पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची।
युवक के शव को किशनगंज स्टेशन लाया गया। वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया। सोमवार को रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि ट्रेन के गेट में अचानक झटका लगने से युवक की ट्रेन के नीचे गिरकर मौत की बात सामने आ रही है। परिजन के द्वारा लिखित में आवेदन दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से घटना की छानबीन कर रही है।