मोतिहारी,29 मार्च । संतुलित और पौष्टिक भोजन के रूप में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए समेकित बाल विकास सेवा निदेशालय (आई.सी.डी.एस.) ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की है। जिसमे कुल बीस प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी के ईमेल पर प्रिंट कराने योग्य ई-सर्टिफिकेट दिया जायेगा।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए https://forms.gle/w6kyLxaXaSaguXLL6 लिंक पर क्लिक करना होगा।उल्लेखनीय है,कि सूबे में अभी पोषण पखवाड़ा चल रहा है,जिसकी शुरूआत 20 मार्च को की गई थी,और यह 3 अप्रैल तक चलेगा। इस पखवाड़े के तहत मोटे अनाज यानी श्री अन्न (ज्वार, बाजरा, मड़ुआ, कोदो, कुटकी आदि) को अपने मुख्य भोजन में शामिल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस कड़ी में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता की पहल की गयी है।
आई.सी.डी.एस. के निदेशक कौशल किशोर के अनुसार
क्विज प्रतियोगिता के लिए जारी लिंक पर क्लिक करते ही एक गूगल फॉर्म खुलता है। इसमें प्रतिभागी को सबसे पहले अपने बारे में सामान्य जानकारी देनी है,जैसे अपना ईमेल,नाम, जिले का नाम, मोबाइल नंबर आदि। उसके बाद बीस सवालों का का पिटारा खुलेगा। सभी प्रश्न बहुविकल्प होगे,जिसमे प्रतिभागी को सही उत्तर चुनना है। होता है। क्विज में उत्तीर्ण होने पर प्रतिभागी को प्रिंट कराने योग्य ई-सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जायेगा।
उन्होंने बताया है,कि मोटे अनाज या श्री अन्न का उपयोग केवल शारीरिक पोषण के लिए ही नहीं, सबल राष्ट्र के निर्माण के लिए भी जरूरी है। स्वस्थ शरीर, संतुलित शारीरिक विकास और शारीरिक अंगों के ठीक से काम करने के लिए ये बेहद जरूरी है। ऐसा करने से हम दवा और चिकित्सीय खर्च से बच सकते है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को इससे विशेष रूप से जोड़ने की जरूरत है।उन्होंने आम लोगों से मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, मड़ुआ, कोदो, कुटकी जैसे सर्वसुलभ श्री अन्न का उपयोग बढाने और अपने मुख्य भोजन का हिस्सा बनाने की भी अपील करते कहा कि ऐसा करके हम अपने पोषण के स्तर को तो बढ़ाएंगे ही. साथ ही देश के किसानों और स्थानीय बाजार को भी उन्नत और लाभकारी बनाने में सहयोग करेंगे।