नीतीश कुमार के सामने लहराया विकास वैभव का पोस्टर, लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

नीतीश कुमार के सामने लहराया विकास वैभव का पोस्टर, लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

बेगूसराय, 16 फरवरी । वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव और डीजी शोभा अहोतकर को लेकर चल रहे प्रकरण की सरगर्मी काफी तेज हो गई है। इस प्रकरण को लेकर गुरुवार को बेगूसराय में लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

समाधान यात्रा के अंतिम दिन बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सदर प्रखंड परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल से निकल रहे थे,तो कंकौल चौक के समीप दर्जनों युवाओं ने मुख्यमंत्री की गाड़ी के आगे विकास वैभव का फोटो-पोस्टर लहराते हुए शोभा अहोतकर पर कार्रवाई करने की मांग की।

इस दौरान युवाओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद, मुख्यमंत्री शर्म करो का जमकर नारा लगाया। प्रदर्शन कर रहे अंकित कुमार सहित अन्य युवाओं का कहना था कि विकास वैभव ना केवल एक चर्चित आईपीएस अधिकारी हैं। बल्कि दिनकर की मिट्टी के लाल ने युवाओं को समाज हित को साथ में लेकर जीवन जीने का रास्ता दिखाया है। वह वरिष्ठ और कर्मठ अधिकारी के रूप में चर्चित हैं।

ऐसे में डीजी द्वारा उन्हें गाली देना और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उस पर कोई कार्रवाई नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। विकास वैभव जैसे सच्चे और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार बेगूसराय के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस प्रदर्शन के दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, मुख्यमंत्री का काफिला सुरक्षित समीक्षा बैठक के लिए समाहरणालय परिसर की ओर निकल गया।