सन्तसद्गुरु महर्षि मेंहीं की 139 जयंती पर प्रभातफेरी, उपदेशों को अपनाने का संकल्प

सन्तसद्गुरु महर्षि मेंहीं की 139 जयंती पर प्रभातफेरी, उपदेशों को अपनाने का संकल्प

नवादा, 4 मई । संत सद्गुरु 108 श्री महर्षि मेंही जी महाराज की 139वीं पावन जयंती के अवसर पर नवादा नगर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को प्रभात फेरी निकालकर उनके उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

नवादा जिला मुख्यालय स्थित संतमत सत्संग मंदिर से कृष्ण कुमार वर्मा ,उमा पंडित ,डॉ साकेत बिहारी ,रविंद्र कुमार ,नवल कुमार ,गणेश कुमार सिंह ,गोपाल जी सिशावाले के साथ ही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सड़क पर प्रभात फेरी निकालकर संत महर्षि मेंही जी के उपदेशों को अपनाकर जीवन का परम कल्याण करने का आह्वान किया ।जब तक सूरज चांद सितारे ,अमर रहे गुरुदेव हमारे के गगनभेदी जयघोष ओं के साथ ही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संत महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के चित्र के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए ।

आश्रम के व्यवस्थापक दिलीप बाबा ने बताया कि आज हर दिन सत्संग समारोह चलता रहेगा ।वही संतसेवी ध्यान योग आश्रम धनावा के व्यवस्थापक स्वामी शान्तानन्द जी महाराज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकालकर परम सन्त महर्षि मेंही जी महाराज के उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर इलाके के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में शामिल होकर महर्षि मेंही जी महाराज के उपदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया ।

शांतानंदजी महाराज ने बताया कि दिनभर सत्संग कार्यक्रम आज चलता रहेगा ।श्रद्धालुओं के लिए भोज का भी आयोजन किया गया है ।ताकि गुरुदेव का प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को तन- मन से शुद्ध कर सकें। नवादा जिले के कैथिर सत्संग मंदिर में भी सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन कर महर्षि मेंही जी महाराज के उपदेशों को जन - जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।