रेलवे प्रशासन के मनमानी रवैये को लेकर बारसोई में विरोध प्रदर्शन

रेलवे प्रशासन के मनमानी रवैये को लेकर बारसोई में विरोध प्रदर्शन

कटिहार, 23 मई । बारसोई रेलवे प्रशासन के तानाशाही रवैये के खिलाफ भाकपा माले विधायक दल के नेता सह बलरामपुर विधायक कॉ. महबूब आलम के नेतृत्व में कातिब संघ ने मंगलवार को नवनिर्मित बारसोई अवर निबंधन कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इससे पहले प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बारसोई रजिस्ट्री ऑफिस से होते हुए रेलवे गुमटी इंदिरा चौक तक रैली निकाली तथा अनुमंडल प्रशासन एवं रेलवे के निर्माण कार्य निरीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विधायक महबूब आलम ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी की मनमानी बढ़ गई। बेवजह रेलवे परिसर के बाहर बसे लोगों को परेशान किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि रेलवे परिसर से सटे जमीन पर रेल अपना दावा कैसे कर सकता है। जबकि भूमि पर लोगों का एलपीसी भी निर्गत हो गया है। रेलवे प्रशासन की यह मनमानी नहीं चलेगी। अधिकारियों द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस के पास फुटपाथ दुकानदारों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

महबूब आलम ने कहा कि माले पार्टी गरीबों व दलितों के दुख सुख में हमेशा साथ रहा है। गरीबों के हक के लिए लड़ाई जारी रहेगी। सामंती अपराधी पूंजीपति के खिलाफ भी आंदोलन जारी रहेगा। बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमनाथ राम, थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, अंचला अधिकारी अमर कुमार राय व शैलेश कुमार ने सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों आश्वासन देते हुए आवागमन बहाल करवाया। प्रदर्शन कर रहे लोगों में मुख्य रूप से माले नेता शिव कुमार यादव, मो. शमीम, मो. दीदार, गुड्डू , सोनू यादव, दस्तावेज कातिब संघ अध्यक्ष मोहम्मद इफ्तार आलमव राकेश सिन्हा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।