अररिया 23मई । अररिया जिला जदयू के वर्तमान जिला उपाध्यक्ष एवं समता पार्टी के काल से ही जुड़े रमेश सिंह को जदयू का प्रदेश सचिव और मधुबनी जिला के हरलाखी विधानसभा का प्रभारी मनोनीत किया गया है। बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मनोनयन पत्र जारी कर मनोनीत किया है।
रमेश सिंह को प्रदेश सचिव बनाए जाने और हरलाखी विधानसभा प्रभारी मनोनयन पर अररिया जिला जदयू के अध्यक्ष आशीष पटेल,प्रदेश महासचिव मो. नसरुद्दीन, प्रदेश महासचिव नौशाद आलम,जदयू नेता मूलचंद गोलछा,पवन मिश्रा,रेशम लाल पासवान,सुनील चंद्रवंशी,सुनील राय, सीताराम मंडल, डॉ ऋषभ, आदर्श गोयल, संचिता मंडल, अभिषेक सिंह, अनुपम सागर, वंश गोपाल ठाकुर, गुड्डू अली, मेराज हसन, मुकेश सिंह, शाहबाज आलम, सदानंद मंडल, भवेश राय,धनेश्वर गिरी, नवीन श्रीवास्तव, उपेंद्र मंडल, मो. कौसर, लक्ष्मण राय, रामजी सिंह,वीरेंद्र राय, बृजेश राय, सुबोध श्रीवास्तव, शिवनारायण भगत, रामदेव सिंह सहित जदयू कार्यकर्ताओं ने रमेश सिंह को बधाई दी है।