नवादा, 12 जुलाई ।नवादा में बुधवार को कैदी वाहन ने खड़ी रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी ।जिसकी वजह से रिक्शाचालक की मौत हो गई.इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा और सड़क जाम कर हंगामा किया।
यह घटना नवादा के बुंदेल खंड ओपी थाना क्षेत्र में हुई है.एक कैदी वाहन ने सड़क किनारे खडे एक रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा चालक की मौत हो गई, बताया जाता है कि, कैदी वाहन कैदियों को लेकर कोर्ट से मंडल कारा की ओर जा रहा था तभी सदभावना चौक के समीप सड़क किनारे खड़ी एक रिक्शा में जोड़दार टक्कर मार दिया ।
इस दौरान रिक्शा चालक बुरी तरह से घायल हो गया। जहां आसपास रहें लोगों ने आनन फानन में घायल रिक्शा चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया । इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सद्भावना चौक को जाम कर बबाल काटा .
मृतक रिक्शा चालक शहर के भादौनी मोहल्ले का निवासी मो अख्तर है.इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
नवादा के वीडियो अंजनी कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20000 की चेक राशि मृतक के परिजनों को मुहैया कराया। तब जाकर कहीं सड़क जाम को हटाया गया। बीडियो ने डीएम से बात कर सरकार से मिलने वाले सभी सहायता का भी भरोसा दिलाया है।