बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रितु जायसवाल मंगलवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के फारबिसगंज शाखा के ओम शांति केंद्र पहुंची और शिव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
केंद्र की संचालिका बी के रुक्मा दीदी के नेतृत्व में दर्जनों भाई बहनों ने उनका जोरदार स्वागत किया।स्वागत गीत के बाद शाल और माला के साथ बुके भेंट कर राजद नेत्री को सम्मानित किया गया।मौके पर रुक्मा दीदी ने कहा की आज के इस भौतिकवादी युग मेँ मानवता की सेवा के लिए आपको अपने दूत के रूप में भेजा है जिसे आप न सिर्फ अपने सिंहवाहिनी पंचायत बरन पूरे राज्य में घूम घूम कर अलख जगा रहीं है। आप में चुनौती को अवसर में बदलने की शक्ति ईश्वर ने आशीर्वाद के रूप में दी है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ई.आयुष अग्रवाल ने बताया की श्रीमती जायसवाल काफी रसूखदार परिवार से होने के बावजूद राजनीति में सिर्फ इसलिए आईं की उन्हें आम जनमानस की सेवा करनी हैं और इस दिशा में में इन्होंने इतना काम किया है कि न सिर्फ प्रदेश वरन राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार प्राप्त हुआ है।संघर्ष, समर्पण,ईमानदारी के दम पर सफलता पाना इनकी पहचान है।वहीं राजद नेत्री जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा की उन्हें बी के शिवानी के शब्दों से ताकत मिलती है। उनकी बातों पर अमल करने पर उलझने अपने आप सुलझने लगती हैं।
उन्होंने कहा कि सफलता पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि भागने से अच्छा होता है भाग लें।व्यर्थ के काम से मन परेशान होता जबकि मानवता की सेवा से मन प्रसन्न होता है।घर में पूजा जितनी जरूरी है उतनी हीं जरूरत कमजोर और असहाय के चेहरों पर खुशी लाना जरूरी है।उन्होंने मदद के काम में जोड़ घटाव नहीं करने कि अपील करते हुए कहा की आप एक कदम आगे बढ़ाएं ऊपरवाला आपको इतना देगा जितना आपने सोचा भी नही होगा।
ब्रह्माकुमारी सेंटर की मुक्त कंठ से तारीफ करते हुए उन्होंने कहा की इस संस्था से जुड़े हर लोग न सिर्फ सत्य मार्ग पर चलने वरन समाजसेवा के लिए भी संदेश अनवरत दे रहे हैं।इस अवसर पर बी के सीता दीदी,संतोषी दीदी, सौहल दीदी, मीर्दुला भगत,शांति मैडम,फूलकुमारी कनोजिया,सिंधु दीदी,मंजू दीदी, इंदु दीदी, रिया बहन,फूल दीदी,अर्चना डाबरीवाल,शांति दीदी, बी के अरविंद भाईजी,मदन कनोजिया,अशोक डाबरीवाला,रामप्रकाश भाई,दुलाल दा,आदित्य भाई,अजातशत्रु, अग्रवाल ,राजद के देवेंद्र कुमार, राजद नेत्री अनिता भारती एवम स्नेहा रानी,सिंपल सर,संजय,बोथरा,विकाश,भाई,अशोक डालमिया सहित दर्जनों बी के भाई बहन उपस्थित थे।