सहरसा,30 अप्रैल । जिले के कहरा प्रखंड स्थित चैनपुर गांव की बेटी नुपूर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। नुपूर ने हिन्दुस्तान ओलम्पियाड वर्ग सात के परीक्षा परिणाम में स्टेट टॉपर बन राज्य स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर दिखाया है।
ग्रामीण उज्ज्वल ठाकुर ने बताया कि संजीव ठाकुर उर्फ बबलूजी की बेटी एवं राजेन्द्र ठाकुर की पोती नुपूर ने यह उपलब्धि हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष नुपूर की बड़ी बहन नेहा ने आईसीएससी बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम में पूरे भारत मे द्वितीय स्थान एवं बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त की है।नेहा एवं नुपूर को माँ सरस्वती का वरदान विरासत में मिला है। जिसे अपने कर्तव्य एवं मेहनत से सफलता की नित नई गाथा लिख रही है।नुपूर के इस उपलब्धि पर हम सभी चैनपुर वासी अत्यन्त उत्साहित हैं। माँ काली इन्हें अपने अभीष्ट सिद्धि पथ पर सतत अग्रसर रखें।उन्होने बताया कि जानकी नवमी के दिन मिथिला की बेटी का अनुपम उपहार मिला है।