स्कॉर्पियो ने तीन युवकों को कुचला, एक की मौत

स्कॉर्पियो ने तीन युवकों को कुचला, एक की मौत

बेगूसराय, 24 जून । बेगूसराय में शनिवार को अहले सुबह मोटरसाइकिल एवं स्कॉर्पियो की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के गुप्ता-लखमीनियां बांध के डुमरी ढ़ाला के समीप की है। मृतक युवक की पहचान कैलाशपुर निवासी राम कुमार तांती के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक आकाशपुर निवासी बिट्टू कुमार एवं छोटू कुमार बताया जा रहा है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह लोग टेंट-पंडाल लगाने का काम करते थे। डुमरी में शादी समारोह के लिए टेंट-पंडाल लगाकर सुबह करीब तीन बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो ने तीनों को कुचल दिया। जिसमें रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।