वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के दुकानदारों ने नगर परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के दुकानदारों ने नगर परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

किशनगंज,02अप्रैल ।वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के दुकानदारों ने मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान को ज्ञापन सौंप कर प्राथमिकता के आधार पर दुकान आवंटित करने की मांग की है।

पार्षद सुशांत गोप की अगुआई में सभी दुकानदारों ने ज्ञापन सौंपा है। दुकानदारों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है की दुकानों की संख्या और आवंटित होने वाले दुकानदारों की सूची सार्वजनिक की जानी चाहिए साथ ही दुकान निर्माण की तिथि तय होनी चाहिए।

दुकानदारों ने कहा की बरसात से पहले दुकान का निर्माण होना चाहिए क्योंकि हम सभी दुकानदारों के रोजी रोटी का एकमात्र जरिया दुकान ही है और उसी के जरिए अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते है। गौरतलब हो की बीते दिनों दुकान निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन स्थानीय पार्षद सुशांत गोप के विरोध के बाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। ज्ञापन सौंपने वाले दुकानदारों में मो शमीम, मो जमाल, जोतीन दास सहित अन्य लोग शामिल थे।