मोतिहारी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत

मोतिहारी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत

पूर्वी चंपारण , 22 मई ।जिले में सुगौली थाना क्षेत्र के पंजिअरवा गांव में संदिग्ध हालत में एक नवविवाहिता का शव बरामद किया गया है।मौत के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं।

ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे उसके मायके वाले और पुलिस ने शव को उसके ससुराल से बरामद कर जांच में जुटी है।पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बनकट निवासी मृतका के पिता संजय पासवान ने बताया कि उसने 20 वर्षीय पुत्री की चांदनी की शादी एक साल पहले सुगौली थाना क्षेत्र के पंजियरवा गांव निवासी अर्जुन पासवान से की थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रड़ताड़ित किया जा रहा था।

उसके पति और ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट कर रहे थे।इसी बीच सोमवार की सुबह बेटी के ससुराल के ग्रामीण से सूचना मिली कि बेटी की मौत हो गई है।सूचना के बाद जब पहुंचा तो बेटी के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार थे। मेरी बेटी को सभी लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला है। लड़की के पिता संजय पासवान ने सुगौली थाना में आवेदन दे कर बेटी की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है।

इस बाबत सुगौली थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि सुबह में सूचना मिली की एक नवविवाहिता की मौत हो गई है। मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।