बेगूसराय, 04 अगस्त । प्रतिरोध में नवाचार की परिपाटी आगे बढ़ाते हुए टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट ने महागठबंधन विधायकों के आवास के समक्ष सद्बुद्धि हवन यज्ञ करने का निर्णय लिया है ।इस यज्ञ की शुरूआत छह अगस्त को चेरिया बरियारपुर के राजद विधायक राजवंशी महतो के भगवानपुर आवास से होगा।
गोपगुट के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षक लंबे समय से राज्यकर्मी का दर्जा मांग रहे हैं। महागठबंधन सरकार ने अपने घोषणापत्र में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का भी वादा किया था लेकिन शिक्षकों से किए अपने वादे को लेकर सरकार उदासीन रही है इससे शिक्षक व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक आंदोलनों में शामिल शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई का डंडा चलाया जा रहा है।शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर ठोस पहल के बजाय राजनीति कर रही है। विभागीय भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रतिनियुक्ति, स्थानान्तरण, प्रोन्नति, प्रशिक्षण और स्कूलों में चलाई जा रही विकास योजनाओं समेत तमाम विभागीय कार्यों में अराजकता और लूट का खेल मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सजग भागीदारी और व्याप्त विभागीय भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर ही स्कूलों की सूरत बदली जा सकती है।
पारदर्शिता और लोकतंत्र को दबाकर शैक्षणिक सुधार कदापि संभव नहीं है। गोपगुट शिक्षा में सुधार को लेकर सरकार से बुनियादी परिवर्तन के लिए आधारभूत फैसलों की उम्मीद करती है। बिहार के सरकारी विद्यालयों में स्थानीय निकाय से बहाल शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देना होगा।जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश एवं उपाध्यक्ष नीतेश रंजन ने कहा कि महागठबंधन सरकार की सदबुद्धि के लिए महागठबंधन विधायकों के आवास पर शिक्षकों की तरफ से हवन सह यज्ञ कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के शिक्षक शामिल होंगे।