भागलपुर में दस दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ

भागलपुर में दस दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ

भागलपुर, 07 जुलाई । उद्योग विभाग बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना द्वारा 10 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का आयोजन शुक्रवार को भागलपुर जीरोमाइल के रेशम भवन में किया गया। यह खादी मेला साह उद्यमी बाजार का आयोजन खादी एक दिन-खादी हर दिन के स्लोगन पर किया गया है।

खादी मेला सह उद्यमी बाजार का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, भागलपुर सांसद अजय मंडल, बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, उपमेयर डॉ सलाउद्दीन अहसन, एडीएम के अलावा कई गणमान्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलनित कर किया। कार्यक्रम के अंत में महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। उसके बाद सबों ने खादी को बढ़ावा देने को लेकर अपने-अपने विचार को व्यक्त किया।

उल्लेखनीय हे कि यह कार्यक्रम 7 जुलाई से 16 जुलाई तक जीरो माइल के रेशम भवन में आयोजित की गई है। जिसमें खादी के बने चादर, साड़ी, दुपट्टे के अलावा कई चीजें के स्टॉल सजाई गई है। इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि खादी को लेकर बिहार सरकार विशेष पहल कर रही है। यहां जमीन पर्याप्त है। उस पर जल्द भवन तैयार होगा और खादी का काम करने वालों के लिए उद्योग में काफी फायदा पहुंचेगा।

उन्होंने बताया कि लोगों को बिहार की चीजों को ज्यादा से ज्यादा खरीदना चाहिए। जिससे बिहार की अपनी एक अलग पहचान हो और यहां के उद्यमी अपने व्यापार से ज्यादा आय अर्जित कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव पूर्णरूपेण महागठबंधन की पक्ष में है। भारी बहुमत से महागठबंधन सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में कई पहलवान हैं। लेकिन इस बार बिहार के पहलवान की ही जीत होगी। वही कुर्सी की शान बढ़ाएंगे।