महापौर ने सफाई कर्मियों के साथ मनाया वर्षगांठ, साड़ी एवं टी-शर्ट का किया वितरण

महापौर ने सफाई कर्मियों के साथ मनाया वर्षगांठ, साड़ी एवं टी-शर्ट का किया वितरण

बेगूसराय, 25 मई । बेगूसराय के महापौर पिंकी देवी एवं पूर्व महापौर संजय कुमार ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ गुरुवार को समाज के सबसे अंतिम पायदान के व्यक्ति माने जाने वाले सफाई कर्मियों के साथ मनाई।

एस.के. महिला कॉलेज के समीप विकसित किए जा रहे पार्क में गुरुवार को महापौर एवं पूर्व महापौर ने अपने 38वें वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के पांच सौ से अधिक सफाई कर्मियों के बीच टी-शर्ट एवं साड़ी का वितरण किया। उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ ही मिलकर केक भी काटा तथा एक-दूसरे को बधाई दी।

महापौर पिंकी देवी एवं पूर्व महापौर संजय कुमार ने बताया कि समाज नीति से जुड़कर राजनीति में आने के समय से ही उनका सबसे पहला लक्ष्य रहा है कि समाज की अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्तियों के साथ हमेशा मिलना जुलना। उन्हें सम्मान देना और साथ मिलकर खाना। इसी उद्देश्य आज हमने घर या होटलों में वर्षगांठ मनाने के बदले अपने मजदूर भाई-बहनों के साथ वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर सम्मान स्वरूप पुरुष श्रमिकों को टीशर्ट एवं महिला श्रमिकों को साड़ी उपलब्ध कराई है। हम सबने केक मिल बांट कर खाया। समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों से मिलने और दिल से जुड़े रहने का हमारा यह लक्ष्य आजीवन धरातल पर दिखता रहेगा। इस अवसर पर नगर पार्षद गौरव सिंह राणा, नूतन देवी एवं प्रियंका कुमारी, पार्षद प्रतिनिधि हेमंत कुमार पिंकू तथा राज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।