बेगूसराय, 11 सितम्बर । ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) द्वारा बेगूसराय में होने वाले 30वें राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी काफी तेज कर दी गई है। संगठन के स्थानीय इकाई से लेकर राज्य स्तर तक के कार्यकर्ता छात्र संपर्क के माध्यम से अधिक से अधिक सहभागिता की अपील कर रहे हैं।
सोमवार को राज्य सचिव अमीन हमजा ने जीडी कॉलेज के विभिन्न विभागों में छात्र संपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में होने वाला एआईएसएफ का 30 वां राष्ट्रीय सम्मेलन छात्रों के संघर्ष का इतिहास लिखेगा। छात्रों को एकजुट कर बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय के सवाल पर संघर्ष का शंखनाद करेगा।
अमीन हमजा ने कहा कि विश्वविद्यालय की लड़ाई आम छात्रों की लड़ाई है। इसलिए इसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य कैसर रेहान ने कहा कि जीडी कॉलेज के विश्वविद्यालय विस्तार केंद्र का राजभवन से नोटिफिकेशन नहीं होना महाविद्यालय के लिए दुर्भाग्य की बात है।
विश्वविद्यालय विस्तार केंद्र हाथी का दांत बनकर रह गया है। इसमें अगर सुचारू रूप से विश्वविद्यालय संबंधी काम शुरू हो जाने से छात्रों का विश्वविद्यालय संबंधी आधे से ज्यादा कामकाज हो जाएगा। लेकिन इस पर महाविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से मौन है। इसके लिए छात्रों को संघर्ष के मैदान में आना चाहिए, हमारा राष्ट्रीय सम्मेलन इसकी भी मांग करेगा। मौके पर नगर सचिव बिपिन कुमार, जैद, किशन एवं रौशन इत्यादि उपस्थित थे।