धरना स्थल के दौरान प्रदर्शकारियों पर बल प्रयोग की होगी जांच

धरना स्थल के दौरान प्रदर्शकारियों पर बल प्रयोग की होगी जांच

भागलपुर, 04 अगस्त । जिले के कचहरी चौक के समीप अनशन पर बैठे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष को बीती रात जबरन पुलिस के द्वारा उठाए जाने और वहां पर कवरेज करने आए पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला तुल पकड़ता देख भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की।

इस दौरान एसएसपी ने कहा कि पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे बीजेपी नेता का स्वास्थ्य खराब हो रहा था। इसलिए डॉक्टरी जांच कराने के बाद उन्हें धरना स्थल से अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि धरना स्थल पर उस दौरान बल प्रयोग की बात सामने आई है इसकी भी जांच होगी। पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि भागलपुर में मोहर्रम के दौरान धार्मिक स्थल पर पथराव करने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन ने घटनास्थल पर लोगों को शांत कराया था और एफआईआर दर्ज किया था। इसी क्रम में धार्मिक स्थल पर पथराव करने वाले उपद्रवियों गिरफ्तार की मांग को लेकर तीन दिन से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे आमरण अनशन पर बैठे थे।

भाजपा नेता रोहित पांडे ने कई कार्यकर्ताओं के साथ बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला और धरना स्थल कचहरी चौक पर बैठ रहे। अलबत्ता पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ नहीं की, वहीं बीती रात 11 बजे के धरना स्थल से रोहित पांडे को जबरन उठा लिया। भाजपा नेता रोहित पांडे का कहना है कि पुलिस उन्हें जबरन उठाकर अस्पताल लाई है।