नवादा ,11 जुलाई ।नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के छतनी गांव के कॉलोनी मोड़ के समीप मंगलवार को बाइक और साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी में रहे चिकित्सक श्याम नंदन प्रसाद ने गंभीर हालत में इलाज किया।
चिकित्सक ने बताया कि छोटेलाल कुमार को हेड इंजुयरी रहने के कारण बेहतर इलाज के लिये पावापुरी मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान छतनी निवासी दुखन यादव का पुत्र छोटेलाल कुमार और शंकर शर्मा का पुत्र अक्षय कुमार व ब्रह्मदेव विश्वकर्मा का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है।
घटना के बारे में परिजन ने बताया कि छोटेलाल कुमार साइकिल से रजौली से मजदूरी करके घर जा रहा था ,जाने के क्रम में बाइक पर सवार अक्षय कुमार और नीतीश कुमार ने जोरददार टक्कर मार दिया। जिससे घायल हो कर तीन युवक बीच सड़क पर गिर गया। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।