मोतिहारी,31 जनवरी। नगर थाना क्षेत्र के प्रधान पथ पर बीते देर शाम सरस्वती माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्पन्न तनाव को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया गया है। इस संबंध में एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि चार उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।उन्होने लोगो से अपील किया है कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमो से फैलाये जा रहे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे। जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है।स्थिति पूरी तरह समान्य है।
उन्होने बताया कि जिलाधिकारी व पुलिस के संयुक्त आदेश पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।साथ ही सीसीटीवी फुटेज व आसूचना संकलन के द्धारा उन लोगो को चिन्ह्रित किया जा रहा है,जिन्होने शहर के शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने की कोशिश किया है।उन्होने बताया कि पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर नजर बनाये हुए है।कोई अगर अफवाह फैलाने की कोशिश करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई तय है।
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने लोगो से शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुए कहा है,कि सत्याग्रह भूमि चंपारण आपसी सद्भाव व सौहार्द के लिए जाना जाता है। ऐसे में यहां वैसे किसी उपद्रवी के मंसूबे कामयाब नही होगे। यहां के लोग शांति,सत्य और अहिंसा के पक्षधर है।
उन्होने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है।
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा दो पक्षों के बीच सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक एवं एसपी कांतेश मिश्रा सहित अन्य पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचकर स्थिति को बिगड़ने से पहले ही पूरी तरह से शांत करा दिया।