बेगूसराय, 23 मई । बिहार में खेल की नर्सरी कहे जाने वाले बेगूसराय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेम रोलिंग स्केटिंग की भी शुरुआत हो गई है। पहले चरण में बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित बीआर डीएवी स्कूल परिसर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
समर कैंप में रोलिंग स्केटिंग के दिए जा रहे प्रशिक्षण में 60 प्रतिभागी बच्चे शामिल हो रहे हैं। जिन्हें खेल शिक्षक रंजीत प्रसाद सिंह, लक्ष्मण यादव एवं रोलिंग स्केटिंग स्पेशलिस्ट विश्वजीत सिंह द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। नए तरह के इस गेम में शामिल प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं भी काफी उत्साहित हैं।
बीआर डीएवी के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय अधिकारी के.के. सिन्हा के नेतृत्व में रोलिंग स्केटिंग प्रशिक्षण की शुरुआत से बेगूसराय में भी इसकी काफी संभावना विकसित हो गई है। सीबीएसई गेम एवं नेशनल गेम में शामिल इस अंतरराष्ट्रीय गेम के खिलाड़ी जब यहां तैयार होंगे, तो बेगूसराय की चर्चित खेल विधाओं में एक नया अध्याय शामिल हो जाएगा।
प्रशिक्षकों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह गेम एशियन गेम, नेशनल गेम, विश्वविद्यालय गेम और भारत के मिनी ओलंपिक में शामिल है। ओलंपिक में इसके 12 इवेंट में से कुछ इवेंट को जगह दी गई है। होल बॉडी एक्सरसाइज का यह गेम हर्ट के लिए भी काफी असर दायक है।
प्रशिक्षकों के अनुसार रोलिंग स्केटिंग गेम से ना केवल हर्ट और मस्तिष्क का विकास होता है। बल्कि पूरे शरीर का एक्सरसाइज होने के साथ-साथ एकाग्रता भी बढ़ेगी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही व्यापक संभावना को देखते हुए यहां शुरुआत किया गया है।