कारगिल विजय दिवस पर बनगांव के शहीद सिपाही रमन झा को दी गयी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस पर बनगांव के शहीद सिपाही रमन झा को दी गयी श्रद्धांजलि

सहरसा,26 जुलाई । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुधवार को 17 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद सिपाही रमन झा को बनगांव स्थित शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

सिपाही रमन कुमार झा बनगांव जिला सहरसा निवासी 14 सिख रेजीमेंट में थे।इन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान बटालियन की तरफ से अपनी युद्ध कौशल का प्रदर्शन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। एएनओ मनोरंजन कुमार सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा बनगांव का यह अमर लाल कोशी वासी के लिए प्रेरणादायक है। जिन्होंने अपनी कम उम्र में देश के लिए अपनी प्राण की आहुति दे दी।ऐसे सपूत को बारंबार मेरा प्रणाम है। 17 बिहार बटालियन के सूबेदार गुरभेज सिंह,हवलदार प्रदीप कुमार, हवलदार भोजराज शर्मा, शहीद रमन झा के पिता फूल झा,भाई पवन कुमार झा, सुमन कुमार झा, रोहित झा,राहुल झा, आनंद झा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर 17 बिहार बटालियन के सभी कॉलेज विद्यालयों से 60 कैडोटौं ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।