अररिया 17जनवरी। नेपाल के पोखरा मे हुए विमान दुर्घटना मे मृतक के आत्मा के शांति के लिए सीमा पार नेपाल के बिराटनगर के महेंद्र चौक मे भारत-नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच,वृहत मधेशी नागरिक समाज,नेपाल सोनार समाज एवं वैश्य सेवा संघ के द्वारा संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गयीं।श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल सोनार समाज के अध्यक्ष महेश साह स्वर्णकार ने करते हुए उपस्थित सम्पूर्ण व्यक्तियों से मृतक के आत्मा के शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण करने का अनुरोध किया गया।तत्पश्चात विमान दुर्घटना मे मारे गए पांच भारतीय नागरिक सहित 68 यात्रियों व चालक दल के सदस्यों के आत्मा के शांति के लिए दीप प्रज्वलन किया गया।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, बैश्य सेवा संघ के अध्यक्ष गणेश साह, बृहत मदेशी नागरिक समाज के अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह, नेपाल भारत रेल यात्री सहजीकरण समिति के उपाध्यक्ष पवन साह, कोषाध्यक्ष किरण राय, सहित स्थानीय राजनितिक दल के जीवन गुप्ता, कादिर अली, अधिवक्ता संजू साह लाइन्स क्लब के प्रतिनिधि सहित सैकडों की संख्या मे लोग मौजूद थे।