मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत से बवाल

मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत से बवाल

बेगूसराय, 05 जुलाई । बेगूसराय में मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत होने से बवाल हो गया है। घटना छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत स्थित अनुसूचित जाति मुहल्ले की है।मृतक युवक स्थानीय निवासी अविनाश पासवान है।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों शाहपुर में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसमें धारदार हथियार से किए गए हमले में अविनाश पास में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति गंभीर रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मंगलवार की शाम पटना में ही उसकी मौत हो गई। रात में शव गांव आते ही लोग आक्रोशित हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही छौड़ाही सहायक थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची तो आक्रोशित लोग पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। जिससे अफरा-तफरी मच रहा।

आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस की मिलीभगत से अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। बाद में आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर देर रात हंगामा शांत कराकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।