खून पसीना बहाकर विभूतियों पार्टी को किया मजबूत:प्रकाश

मोतिहारी,06 अप्रैल । भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरूवार को चंद्रहिया भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह के संचालन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही इसके पूर्व सुबह गांधी कॉम्प्लेक्स स्थित पुराने भाजपा कार्यालय एवं चंद्रहिया स्थित नवनिर्मित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने झंडोत्तोलन किया।साथ ही मौके पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता एवं नेताओ के साथ प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुने।इसके उपरांत जे०पी० सेनानी एवं जनसंघ के संस्थापक सदस्यों को जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को स्थापना काल से लेकर आज तक कई महान विभूतियों ने अपने खून पसीने से सींचते हुए देश की आवाज को बुलंद किया है, ऐसे में उन सभी छोटे कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ पद पर रहने वाले सभी लोगों को मैं नमन करता हूँ।इस अवसर पर जनसंघ के संस्थापक सदस्यों ने अपने संघर्ष के दिनों की स्मृतियाँ साझा किया।

उल्लेखनीय ह,कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।मौके पर जिला प्रभारी हरि सहनी सहित पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकिशोर मिश्रा और अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।