नेपाल के नवनियुक्त उद्योग मंत्री को वीरगंज महानगरपालिका ने किया सम्मानित

नेपाल के नवनियुक्त उद्योग मंत्री को वीरगंज महानगरपालिका ने किया सम्मानित

मोतिहारी,21अप्रैल।नेपाल सरकार में नव नियुक्त उद्योग, वाणिज्य व आपूर्ति मंत्री रमेश रिजाल को वीरगंज महानगरपालिका ने सम्मानित किया । गुरूवार एक कार्यक्रम के दौरान वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने उनका स्वागत और सम्मान करते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की। स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम के बाद वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने मंत्री श्री रिजाल के समक्ष मुख्य रूप से प्रदूषित हो चुकी सरिसवा नदी का मसला उठाया गया।

उन्होंने कहा कि वीरगंज व रक्सौल की लाइफलाइन सरिसवा नदी प्रदूषित हो चुकी है। इसकी सफाई को लेकर वीरगंज महानगरपालिका प्राथमिकता के साथ काम कर रही है, लेकिन इसमें उद्योग मंत्रालय से आवश्यक सहयोग की आवश्यकता है। वहीं मेयर राजेशमान सिंह के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए मंत्री रिजाल ने कहा कि महानगरपालिका के प्रयास में विभाग का पूरा सकारात्मक सहयोग रहेगा।