तिलक समारोह में भाग लेने जा रही महिला को बाइक सवार ने मारी ठोकर,हुई मौत

तिलक समारोह में भाग लेने जा रही महिला को बाइक सवार ने मारी ठोकर,हुई मौत

जिला के नरपतगंज पचगछिया चौक के पास फोरलेन सड़क पर सड़क पार कर रही एक महिला को बाइक सवार ने ठोकर मार दी,जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।

परिजनों को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के मदद से महिला को आनन फानन में नरपतगंज पीएचसी ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना मंगलवार देर शाम की है।सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।महिला अपने बहन के बेटे के एक तिलक समारोह में भाग लेने के लिए घर से निकल कर डुमरिया जा रही थी।

मृत महिला नरपतगंज थाना क्षेत्र के देवीगंज वार्ड संख्या 3 निवासी ग्यानंद बहरदर की 59 वर्षीया पत्नी पावित्री देवी है।पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया है।