सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

बेगूसराय, 31 मार्च । बेगूसराय की सड़कों पर मौत का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को भी राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)-31 पर अनियंत्रित वाहन ने एक महिला को कुचल दिया। जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के पनसल्ला ढाला के समीप की है। मृतका पनसल्ला निवासी छत्री यादव की पत्नी जगतारण देवी है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जगतारण देवी प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी।

इस दौरान बेगूसराय से बलिया की ओर जा रही काले रंग की मारुति कार ने उसे कुचल दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान करीब एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है तथा ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान करने में जुटी हुई है।