बेगूसराय, 04 मई । एनएच-31 के बेगूसराय-खगड़िया खंड पर स्थित शाहपुर टोल प्लाजा के समीप बुधवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक नयागांव थाना क्षेत्र के महमदपुर गौतम निवासी पिंकेश कुमार है।
परिजन ने बताया कि पिंकेश कुमार मोटरसाइकिल से एक अन्य व्यक्ति के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान लाखों सहायक थाना क्षेत्र के शाहपुर टोल प्लाजा के समीप गलत साइड से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने कुचल दिया।जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा साथी घायल हो गया है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर घटना की छानबीन जुटी हुई है। धक्का मारने वाले ट्रैक्टर की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू लदा ट्रैक्टर काफी तेज गति से नाबालिग ड्राइवर द्वारा चलाया जाता है। जिसके कारण बराबर हादसा होते रहता है।