ऑटो के पलटने से युवक की मौत

भागलपुर, 30 अप्रैल । जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के पंजवारा घोघा मुख्य मार्ग स्थित सखुआ गांव के समीप रविवार को एक ऑटो के पलटने से एक युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

बाताया जा रहा है कि ऑटो सन्हौला से घोघा की ओर काफी तेज से जा रही थी और अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे ऑटो पलट गयी और सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी। जिसमें आटो में सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और कई लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद ऑटो में बैठे गांव के ही एक व्यक्ति ने घायल युवक को इलाज के लिए सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक कमालपुर गांव निवासी मोहम्मद यूनूस के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शहवाज आलम है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही सन्हौला थाना पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला पहुंची और शव को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।