फोरलेन पर सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घंटे तक जाम रहा है एनएच

फोरलेन पर सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घंटे तक जाम रहा है एनएच

बेगूसराय, 07 जुलाई । राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)-31 फोरलेन पर शुक्रवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित लोगों ने एक घंटे से अधिक तक एनएच को जामकर यातायात ठप रखा।

घटना लोहिया नगर गुमटी के सामने की है। मृतक की पहचान लोहिया नगर झोपड़ पट्टी निवासी रामचन्द्र पासवान के पुत्र कन्हैया कुमार पासवान के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कन्हैया घर से चाय पीने के लिए जाने की बात कह कर निकला था।

वह अपने घर से निकल कर फोरलेन पर पहुंचा ही था कि एक मोटरसाइकिल की ठोकर लगने से गिर गया। इसी दौरान खगड़िया की ओर जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने शव को फोरलेन पर रखकर यातायात ठप कर दिया। करीब एक घंटे तक समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए। प्रशासनिक स्तर से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है।