नई दिल्ली, 4 सितंबर । शुरुआती कमजोरी के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार खरीदारों का कब्जा बना रहा। खरीदारी के सपोर्ट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज पहली बार 315 लाख करोड़ रुपये के स्तर से ऊपर चला गया, जिसकी वजह से निवेशकों को 1 दिन में ही 2.74 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया। दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में भी आज उत्साह का माहौल बना रहा। आज के कारोबार में कमोडिटी, यूटिलिटी, मेटल, रियल्टी, टेक, आईटी और पावर सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक तेजी बनी रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज जमकर खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज के कारोबार में आई तेजी के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार उछल कर 315.15 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 312.41 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को एक दिन के कारोबार से ही 2.74 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कुल 3,941 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 2,300 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 1,443 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। जबकि 198 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। आज के कारोबार में 402 शेयर 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर तक पहुंचने में सफल रहे। वहीं 29 शेयर 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 138.75 अंक की मजबूती के साथ 65,525.91 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लुढ़क कर 65,285.56 अंक तक पहुंच गया। लेकिन सुबह 11 बजे के बाद बाजार में खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीदारी के कारण ये सूचकांक 296.75 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 65,683.91 अंक तक पहुंचा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 240.98 अंक की मजबूती के साथ 65,628.14 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 89.75 अंक की तेजी के साथ 19,525.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 19,423.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन पहले 2 घंटे तक दबाव में कारोबार करने के बाद लिवाली का सपोर्ट मिलने पर निफ्टी की चाल भी तेज हो गई। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले कि ये सूचकांक 109.85 अंक की मजबूती के साथ 19,545.15 अंक के स्तर पर पहुंचा। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 93.50 अंक की बढ़त के साथ 19,528.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से विप्रो 4.29 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 4.02 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.94 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.74 प्रतिशत और एनटीपीसी 2.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.93 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.82 प्रतिशत, आईटीसी 0.80 प्रतिशत, नेस्ले 0.66 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज । टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।