नई दिल्ली, 7 फरवरी । भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। लिवालों और बिकवालों के खींचतान की वजह से आज बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन दिन भर बाजार पर बिकवालों का दबाव इतना ज्यादा बना रहा कि लिवालों की कोई भी कोशिश शेयर बाजार को दोबारा हरे निशान में नहीं पहुंचा सकी। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
पूरे दिन के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली होती रही। इसी तरह मेटल, एनर्जी और आईटी सेक्टर के शेयरों में भी दबाव बना रहा। दूसरी ओर बैंकिंग, रियल्टी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में हल्की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स ने 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज के कारोबार में आई गिरावट के कारण दिनभर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 49 हजार करोड़ रुपये की चपत लग गई। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद घट कर 266.05 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 266.54 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 49 हजार करोड़ रुपये की कमी आ गई।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,622 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,588 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,902 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 132 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,031 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 844 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,187 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 21 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
वैश्विक दबाव की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 4.42 अंक की मजबूती के साथ 60,511.32 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही कुछ मिनट के लिए हुई खरीदारी के सपोर्ट से इसमें तेजी आई, जिससे ये सूचकांक उछलकर 60,655.14 अंक तक पहुंच गया।
लेकिन इसके तुरंत बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई। बाजार में बिकवाली का दबाव दोपहर 1 बजे के कुछ देर बाद तक जारी रहा। इस समय तक ये सूचकांक 443.41 अंक टूट कर आज के सबसे निचले स्तर 60,063.49 अंक तक पहुंच गया था। इस गिरावट के बाद बाजार में खरीदारों ने लिवाली का जोर बढ़ा दिया, जिससे सेंसेक्स की चाल भी तेज होने लगी। इस खरीदारी के कारण इस सूचकांक ने निचले स्तर से रिकवरी करने में सफलता जरूर हासिल की, लेकिन ये हरे निशान में नहीं पहुंच सका। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स में 220.86 अंक की कमजोरी के साथ 60,286.04 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 25.50 अंक उछलकर 17,790.10 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनटों के कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी उछलकर 17,811.15 अंक तक गया, लेकिन उसके बाद बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक लगातार नीचे गिरता चला गया।
दोपहर 1 बजे के कुछ देर बाद निफ्टी 112.05 अंक लुढ़क कर आज के सबसे निचले स्तर 17,652.55 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी को भी सहारा मिला। इस सूचकांक ने भी निचले स्तर से काफी हद तक रिकवरी करने में सफलता पाई। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद निफ्टी ने 43.10 अंक की कमजोरी के साथ 17,721.50 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
बाजार में दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज 14.64 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.09 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.63 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.41 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 1.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाटा स्टील 5.11 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.98 प्रतिशत, आईटीसी 2.65 प्रतिशत, सन फार्मास्यूटिकल्स 1.66 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।