ग्लोबल मार्केट से तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख

नई दिल्ली, 24 जनवरी । ग्लोबल मार्केट से आज लगातार दूसरे दिन पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ कारोबार करके बंद हुए थे। हालांकि आज यूएस फ्यूचर सपाट स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र में तेजी का रुख बना हुआ था। दूसरी और लूनर न्यू ईयर की वजह से आज भी एशिया के आधा से ज्यादा बाजारों में छुट्टी है। एशिया के जिन शेयर बाजारों में आज कारोबार हो रहा है, वहां फिलहाल अभी तक आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। नैस्डेक 223.98 अंक यानी 2.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,364.41 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,019.81 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डाओ जोंस 254.07 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ 33,629.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

वॉल स्ट्रीट के कारोबार में नेटफ्लिक्स, एप्पल, टेस्ला और मेटा के शेयरों में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 2 से 6 प्रतिशत तक की तेजी आई है। टेक शेयरों में आई तेजी से बाजार में पॉजिटिव माहौल बना है। जानकारों के मुताबिक अमेरिकी बाजार को ब्याज दरों के बढ़ने की रफ्तार भी धीमी पड़ने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस बार अमेरिकी फेडरल रिजर्व महंगाई में आई कमी को देखते हुए ब्याज दरों में पहले की तुलना में कम बढ़ोतरी कर सकता है। इस अनुमान की वजह से भी वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार भी मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,784.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.51 प्रतिशत की छलांग लगाकर 7,032.02 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,102.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

लूनर न्यू ईयर की वजह से आज एशियाई बाजारों में सिर्फ एसजीएक्स निफ्टी, निक्केई, सेट कंपोजिट और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में ही कारोबार हो रहा है। शेष सभी एशियाई बाजार छुट्टी पर हैं। जिन बाजारों में आज कारोबार हो रहा है, उनमें से एसजीएक्स निफ्टी 0.28 प्रतिशत उछलकर 18,198 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 463.67 अंक यानी 1.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ 27,369.71 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,687.16 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.40 प्रतिशत टूटकर 6,847.62 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।