जगदलपुर : नक्सली मनायेंगे स्थापना दिवस 02 से 08 दिसंबर तक

जगदलपुर, 18 नवंबर । नक्सली अपनी स्थापना दिवस की 23 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं, नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में 02 से 08 दिसंबर तक वर्षगांठ पर अलग-अलग आयोजन करेंगे। सूत्रों की मानें तो दक्षिण बस्तर के कुछ चुनिंदा गांवों में वर्षगांठ के दौरान बड़ी सभाओं की योजना है। गांवों में बड़ी सभा में नक्सली संगठन विस्तार के लिए प्रचार-प्रसार अभियान चलाएंगे। अभी नक्सल संगठन में काम करने के लिए नये लड़कों की कमी बनी हुई है और वहीं पहले से नक्सली संगठन में काम कर रहे थे उन्हें एमएनसी जोन में स्थानांतरित कर दिया है। ऐसे में इस बार स्थापना दिवस के दौरान नक्सली नये लड़कों को अपने संगठन में जोड़ने के लिए आकर्षित करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों के केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने शनिवार को दो पन्ना वाला एक प्रेस नोट जारी किया है। इस प्रेस नोट में बताया गया है कि नक्सली अपने 23वीं वर्षगांठ के दौरान 02 से 08 दिसंबर तक गाजा पर इजराइल युद्ध को रोकने और फिलिस्तीनी मुक्ति आंदोलन के समर्थन में प्रचार अभियान चलाएंगे। इस दौरान नक्सलियों की पीएलजीए इजराइल युद्ध को लेकर लोगों के बीच में प्रचार-प्रसार करेगी।