युवक की मौत से भड़का आक्रोश, थाने के सामने सड़क पर शव रख ग्रामीणों का हंगामा

युवक की मौत से भड़का आक्रोश, थाने के सामने सड़क पर शव रख ग्रामीणों का हंगामा

सूरजपुर, 20 अक्टूबर । दीपावली पर्व पर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में तनाव और मातम पसरा हुआ है। जयनगर थाना क्षेत्र के कुंजनगर गांव में रविवार रात पुलिस कार्रवाई के दौरान एक युवक की मौत ने माहौल को विस्फोटक बना दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और न्याय की मांग पर अड़ गए हैं।

दीपावली की रात को कुंजनगर गांव में पुलिस की जुआ पकड़ने की कार्रवाई ने हंगामा का रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार जयनगर थाने की टीम को सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोग खुले में जुआ खेल रहे हैं। टीम जैसे ही पहुंची, लोग भागने लगे। इसी भगदड़ में एक युवक अंधेरे में कुएं में गिर गया। कुछ समय बाद जब ग्रामीणों ने तलाश की, तो युवक मृत अवस्था में मिला।

युवक की मौत की खबर ने पूरे गांव में आक्रोश पैदा कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग थाने की ओर उमड़ पड़े। भीड़ ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ी कि ग्रामीणों ने थाने में तोड़फोड़ कर दी और पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में एडिशनल एसपी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

हाईवे बना रणभूमि

आक्रोशित भीड़ ने देर रात नेशनल हाईवे-43 को जाम कर दिया। करीब पांच घंटे तक यातायात ठप रहा। कई वाहनों के शीशे तोड़े गए और आगजनी की घटनाएं भी हुईं। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया और भीड़ को पीछे धकेला। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

शव लेकर थाने पहुंची भीड़

सोमवार सुबह भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। जब पुलिस युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने पहुंची, तो परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज नहीं होता, तब तक शव नहीं सौंपा जाएगा।

पूर्व विधायक भी पहुंचे मौके पर

स्थिति को देखते हुए पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार से मुलाकात कर प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और पीड़ितों के साथ धरने पर बैठ गए।

बातचीत से हल निकालने की कोशिशें जारी

तनावपूर्ण हालात को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार ग्रामीणों से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन अब तक सहमति नहीं बन पाई है।

दीपावली की खुशियों के बीच सूरजपुर का कुंजनगर गांव गम और गुस्से में डूबा है। एक युवक की मौत ने पूरे इलाके में पुलिस के प्रति अविश्वास की आग भड़का दी है। अब सभी की नजरें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं क्या न्याय मिलेगा या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में चला जाएगा?