गाजियाबाद,14 जून । थाना लिंकरोड, साहिबाबाद पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाश घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसीपी रजनीश उपाध्याय ने शुक्रवार बताया कि थाना लिंकरोड व स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन पुलिस टीम संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक मोटर साइकिल पर दो संदिग्ध सवार आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। तत्पश्चात पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की तो एक बदमाश घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस टीम ने उसकी तलाश के लिए जगह-जगह चेकिंग लगाई गई। आस-पास के थाने को इस सम्बन्ध में सूचना प्रसारित की गई।
इसी क्रम में थाना साहिबाबाद के रेलवे रोड एरिया में एक पुलिस मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हुआ। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम राजकुमार उर्फ राजू तथा थाना साहिबाबाद एरिया में भागा हुआ बदमाश जो कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ था उसने अपना नाम अजय बताया है। ये दोनों थाना लोनी बॉर्डर के सेवाधाम चौकी क्षेत्र के निवासी हैं।