कानपुर (कान्हापुर),12 अप्रैल । उप्र एसटीएफ और कल्याणपुर थाने की संयुक्त टीम ने बुधवार भोर में दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से ढाई सौ पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। तस्कर पंजाब के मुहवा से पुष्कर बिहार के लिए डीसीएम ट्रक में लोड कर शराब ले जा रहे थे।
सहायक पुलिस उपायुक्त पश्चिम लाखन सिंह यादव ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के संबंध में उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम को सूचना प्राप्त हुई तो एसटीएफ की टीम ने कल्याणपुर थाने के साथ सूचना की पुष्टि की और बुधवार भोर में वाहन चेकिंग में जुट गई। इसी बीच तस्कर पंजाब से एक डीसीएम में ढाई सौ पेटी अवैध शराब लोड करबिहार के लिए जा रहे थे। टीम ने दो तस्करों समेत गाड़ी को पकड़ा और बरामद हुई अवैध शराब को कब्जे में लेकर थाने ले गई। एसटीएफ की टीम पकड़े गए तस्करों से अभी पूछताछ कर रही है। एसटीएफ को कुछ और गोपनीय जानकारी मिली है, उसकी पुष्टि में लगी हुई है। अब तक अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ है। जांच पूरी होते ही तस्करों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।