लूट और स्कूलों में मध्यान भोजन का समान चोरी करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार

लूट और स्कूलों में मध्यान भोजन का समान चोरी करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार

-पिकअप,आर्म्स,ताला तोड़ने का औजार सहित कई आपत्तिजनक समान जब्त

पूर्वी चंपारण,28 अगस्त।पिपरा थाना क्षेत्र के जाहिंगरा पेट्रोल पम्प के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर लूट और चोरी करने वाले गैंग के 5 बदमाशो को गिरफ्तार किया है।

उक्त सभी बदमाश बिना नम्बर की पिकअप पर सवार थे और आर्म्स से लैश थे।यह गैंग स्कूलों का मध्यान भोजन चुराने वाला गिरोह है। जिसने पूछताछ में कई घटनाओ में संलिप्तता स्वीकारी है।

एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधियो में डुमरियाघाट थाना क्षेत्र का चंदन कुमार,मो जुबैर आलम उर्फ शेखर,धर्मेंद्र महतो,नागी महतो एवं संग्रामपुर का रवि कुमार शामिल हैं। इनलोगो के पास से पिकअप के अलावे एक देशी कट्टा,2 जिंदा कारतूस,डायगर चाकू,हेकसा ब्लेड,शाम्भल,चावल की बोरी से चावल निकलने वाला नुकीला औजार,चावल 21 बोरा,खाली बोरा 41 व तौल करने वाला एक मशीन बरामद किया गया है।

गिरफ्तार बदमाशो में चंदन , जुबैर व नागी महतो गोपालगंज के सिधवलिया , केसरिया , पिपरा , चकिया , डुमरियाघाट आदि थाना क्षेत्रों में दर्जनों चोरी के मामले में वांछित है। हाल के दिनों में स्कूलों में मध्यान भोजन की सामग्री की चोरी होने की कई घटनाओं ने पुलिस का नींद उड़ा दिया था। ऐसे में इस गैंग के पकड़े जाने से सम्भव है कि इस तरह की चोरी की वारदातों में कमी आएगी। छापेमारी में चकिया डीएसपी सत्येद्र कुमार सिंह , पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार,पीएसआई धर्मवीर चौधरी , गौरव कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।