नगांव (असम), 30 अप्रैल |नगांव जिलांतर्गत धिंग के लालीपथार इलाके से पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर ड्रग्स की तस्करी में शामिल एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान ड्रग्स के कारोबार में शामिल शातिर महिला ड्रग्स तस्कर मजीदा खातून को गिरफ्तार किया गया है।
मजीदा खातून के पास से तीन साबुनदानी में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किये गये हैं। नगांव और धिंग पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है।