आस्टे्रलिया- नीदरलैंड क्रि केट मैच पर सट्टा पकड़ा, 4.57 लाख बरामद

आस्टे्रलिया- नीदरलैंड क्रि केट मैच पर सट्टा पकड़ा, 4.57 लाख बरामद

जोधपुर, 26 अक्टूबर । विश्व कप क्रिकेट इन दिनों परवान पर है। क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले सक्रिय है। पुलिस ने बुधवार की रात को मुखबिरी सूचना पर दो सटोरिया युवकों को गिरफ्तार कर 4.57 लाख की नगदी को बरामद किया। इनके पास से दो मोबाइल जब्त किए गए। जिसमें बड़े सट्टे कारोबार की आशंका में पड़ताल की जा रही है।

उदयमंदिर थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू ने बताया कि पुलिस को मुखबिरी सूचना मिली कि राइकाबाग क्षेत्र में एक हैण्डीक्राफ्ट फर्म के पास चल शराब ठेकेे के पीछे बाड़े में क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर एएसआई दलीप सिंह की टीम का गठन करते हुए रेड दी गई। तब एक बाड़े में आस्टे्रलिया- नीदरलैंड पर सट्टा लगा रहे दो युवकों जिनमें नांदड़ी बनाड़ निवासी दीपक पुत्र विमल कुमार और नंदानगर घाट चमोली गढवाल उतराखंड निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र हिम्मत सिंह राजपूत को पकड़ा गया। इनके पास से पुलिस ने 4.57 लाख की नगदी और दो मोबाइल जब्त किए। यह लोग मोबाइल पर सट्टा लगाने का काम कर रहे थे। जब्त मोबाइल से सट्टे के बड़े कारोबार का पता लगाया जा रहा है।