बांसवाड़ा, 28 जून । जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के अंबादारा गांव में सरपंच के दो पुत्रों ने दबंगई दिखाते हुए एक युवक को लकड़ी के खूंटे से बांध कर जमकर पीटा और सड़क पर भी घसीटा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई।
आनंदपुरी थाना अधिकारी देवी लाल मीणा ने बताया कि आमलिया निवासी विजयपाल ने रिपोर्ट में बताया कि आमदरा से लौटकर घर के आंगन में बैठे थे कि अचानक सरपंच पर्वत लाल के पुत्र सुभाष और राय सिंह सहित कुछ लोग आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर उसे उठा ले गए। आरोपित सरपंच के घर आंबादारा ले गए और वहां लकड़ी के खूंटे से बांधने के बाद चेहरे पर कपड़ा डालकर लाठी से मारपीट की। इसके बाद खूंटे से खोल कर सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा। आरोपित उसे दोबारा सरपंच के घर लाए और खूंटे से बांध दिया। थाना अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ दर्ज कर लिया है और अनुसंधान किया जा रहा है।