सीआईडी ने एक किलोग्राम ब्राउन शुगर पकड़ी

कोलकाता, 15 सितंबर । पश्चिम बंगाल सीआईडी ने एक व्यक्ति से एक किलोग्राम ब्राउन शुगर पकड़ी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान भास्कर मंडल उर्फ धर्मु के तौर पर हुई है। वह साहबाजपुर के भगवान टोला का रहने वाला है।

सीआईडी ने शुक्रवार सुबह जारी बयान में कहा है कि इस संबंध में मालदा जिले के कालियाचक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बरामद की गई ब्राउन शुगर की कीमत करीब 17 लाख रुपये है।