गिरल लिग्नाइट पावर(जीएलपीएल) का उप मुख्य अभियंता 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 12 अप्रैल । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम ने मंगलवार देर रात बाड़मेर में कार्रवाई करते हुए गिरल लिग्नाइट पावर (जीएलपीएल) के उप मुख्य अभियंता को परिवादी से 35 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि श्रमिकों के बिलों का भुगतान करने, बिल बनाने एवं अमानत राशि लौटाने की एवज में गिरल लिग्नाइट पॉवर (जीएलपीएल) का उप मुख्य अभियंता अशोक पारख कमीशन के रूप में 36 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग रहा है।

एसीबी स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए गिरल लिग्नाइट पॉवर (जीएलपीएल) का उप मुख्य अभियंता अशोक पारख को 35 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।