फर्रुखाबाद: पति की पिटाई से नाराज पत्नी ने बेटे संग तेजाब पिया, मौत

फर्रुखाबाद: पति की पिटाई से नाराज पत्नी ने बेटे संग तेजाब पिया, मौत

फर्रुखाबाद, 18 अप्रैल । कमालगंज थाना क्षेत्र में पति की पिटाई से नाराज पत्नी ने अपने बेटे के साथ तेजाब पी लिया। गंभीर हालात में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

कस्बा कमालगंज निवासी अवनीश सिंह का सोमवार देर रात पत्नी मालती देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी को लेकर पत्नी के विरोध करने पर पति ने उसे पीट दिया। 14 साल के बेटे प्रेम ने मां को बचाया तो पिता अवनीश ने उसे भी नहीं बक्शा और मारपीट की। इससे आहत होकर मालती और उसके बेटे प्रेम ने घर में रखा तेजाब पी लिया। अस्पताल ले जाने पर मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पता चला कि पति से झगड़े के चलते पत्नी ने अपने बेटे संग तेजाब पी लिया और अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।