रील के फेर में बंदूक से की थी हर्ष फायरिंग, तीनों भाई गिरफ्तार

रील के फेर में बंदूक से की थी हर्ष फायरिंग, तीनों भाई गिरफ्तार

हरिद्वार, 23 अप्रैल । सोशल मीडिया पर बंदूक से फायर कर हीरो बनने की कोशिश करना तीन युवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने हथियार के लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी आरम्भ कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र निवासी तीन भाइयों ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से रिल बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने थाना पथरी के ग्राम अलावलपुर निवासी शहजाद, शहजान व निसार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों सगे भाई हैं। उन्होंने रील बनाने के लिए जिस लाइसेंसी बंदूक का प्रयोग किया, वह निसार के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान एक बंदूक 12 बोर, तीन कारतूस व लाइसेंस बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी है।